राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर



१२ के बाद मेरा सेलेक्सन डिजाईन इंस्टिट्यूट में हो गया में खुश था लेकिन मेरी पढ़ाई हिन्दी माध्यम से होने के कारण मुझे वहाँ के अंग्रेजी लेक्ट्चेर समझने में दिक्कत आती थी। सीरियस रीडिंग की तो बात बहुत दूर की थी।
तब मेरी टीचर ने कहा बात अंग्रेजी या हिन्दी की नही है ।
बात पढने की है तुम हिन्दी में ही अच्छी किताबें पढो। तब उन्होंने कुछ नाम सुझाए । फ़िर मैंने पढ़ना शुरू कर दिया। और मुझे राजकमल प्रकाशन की किताबें बहुत स्तरीय लगीं । और इनके पास लगभग सभी प्रसिद्द लेखको का प्रकाशित साहित्य है ।
जैसी आज की स्थिति है उसमे हिन्दी की स्तरीय किताबें आसनी से नहीं मिलती हैं । अगर मिलती भी हैं तो आप के पास चुनने की लिए ज्यादा च्वायस नहीं होती ।
मैं कुछ दिनों पहले अपने छोटे भाई ललित से बात कर रहा था उसने बताया की लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा है। तब, उसने पूछा क्या आप को कोई किताब मंगवानी है । मैंने इन्टरनेट पर हिन्दी किताबो की लिस्ट सर्च करने के लिए कुछ शब्द गूगल में टाइप किए, तब मुझे राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर का लिंक मिला। मुझे बहुत अच्छा लगा अब में अपनी पसंद की किताब सर्च करके ऑनलाइन आर्डर कर सकता हूँ ।
हम सब को ऐसी वेबसाइट को प्रमोट करना चाहिए।

राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर का लिंक:
http://www.rajkamalprakashan.com/

Comments

Popular posts from this blog

Little Krishna: TV series on CD and DVD

ब्रज प्रान्त के फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म प्रविष्टियां।